देश की पहली कोरोना मरीज फिर से हुई संक्रमित, अभी तक नहीं लगी थी वैक्सीन, टीकाकरण अभियान पर उठे सवाल!: देश की पहली कोरोना मरीज दोबारा हुईं कोरोना पॉजिटिव, केरल के थ्रिसूर की रहने वाली है पीड़िता, पिछले साल 30 जनवरी को छात्रा की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव और वो था भारत में पहला कोरोना का मामला, पिछले साल जनवरी में मेडिकल छात्रा चीन के वुहान से लौटी थी भारत, पूरी दुनिया में कोरोना का पहला मामला भी आया था वुहान से छात्रा की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने के बाद घर में किया गया है क्वानरटीन, पिछली बार ये छात्रा कोरोना से हो गई थी ठीक, लेकिन करीब डेढ़ साल बाद फिर से वो आई कोरोना की चपेट में, डीएमओ डॉ. केजे रीना का बयान- ‘अभी उसमें नहीं हैं कोरोना के कोई भी लक्षण, वो है एसिम्प्टोमैटिक और उसे घर पर ही कर दिया गया है क्वारनटीन, छात्रा की हो रही है लगातार निगरानी, छात्रा ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवाई’, थ्रिसूर की इस छात्रा के दोबारा कोरोना पॉजिटिव आने की खबर ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव पर खड़े किए सवाल, कोरोना का टीका आने के बाद पहली पीड़िता को ही नहीं लगाया गया टीका, हालांकि देश में दोबारा कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा 4.5 फीसदी है, नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) ने किया है रिसर्च, जिसमें पाया गया कि अप्रैल तक दिल्ली में फिर से वायरस से संक्रमण का यह आंकड़ा था 10%, इन लोगों में एंटीबॉडी बढ़ने की जगह रही थी घट

देश की पहली कोरोना मरीज फिर से हुई संक्रमित
देश की पहली कोरोना मरीज फिर से हुई संक्रमित

Leave a Reply