उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले और पार्थ की गिरफ्तारी के बाद बनर्जी ने की मोदी से मुलाकात, शुरू हुए कयास: 4 दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी की ये मुलाकात मानी जा रही है अहम, हालांकि तृणमूल कांग्रेस पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने से कर चुकी है इंकार, तो सियासी गलियारों में ममता की पीएम मोदी से इस मुलाकात को देखा जा रहा है शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी से जोड़कर, खुद बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने दिए थे इस बात के संकेत, बीते रोज घोष ने दिया था बड़ा बयान, कहा- ‘ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का उपयोग यह मैसेज देने के लिए करती हैं कि हो गई है सेटिंग,’ कांग्रेस और वाम दल ने भी इस मुलकात को लेकर लगाए थे ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोप, बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता रित्जू घोषाल ने कहा- ‘यह मैच फिक्सिंग 2016 बंगाल विधानसभा चुनाव से है जारी,’ वहीं CPI(M) के बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा- ‘यह मीटिंग मैच फिक्सिंग व्यवस्था का हिस्सा, जो चल रही है सालों से’
RELATED ARTICLES