बनर्जी बोले- 25 से ज्यादा BJP विधायक TMC में शामिल होने की तैयारी में, बयान से भाजपा की उड़ी नींद: पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए खड़ी हुई मुसीबत नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, TMC नेता मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद कई नेताओं TMC में आने की होड़, विधानसभा चुनाव के दौरान TMC से भाजपा में शामिल हुए कई नेता देख रहे हैं घर वापसी की राह, डायमंड हार्बर से सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बयान ने बंगाल भाजपा के नेताओं की उड़ाई नींद, बनर्जी ने किया दावा- ‘पश्चिम बंगाल में कम से कम 25 बीजेपी विधायक टीएमसी में शामिल होने की कर रहे हैं तैयारी,’ हालांकि TMC का दावा पार्टी में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं का आंकड़ा इससे भी हो सकता है अधिक, इससे पहले बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले TMC में लगाई थी सेंध 25 से ज्यादा विधायकों सहित अन्य बड़े नेताओं ने थामा था भाजपा का दाम, अब चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी हार के बाद TMC में घर वापसी चाहते हैं ये नेता

बनर्जी बोले- 25 से ज्यादा BJP विधायक TMC में शामिल होने की तैयारी में
बनर्जी बोले- 25 से ज्यादा BJP विधायक TMC में शामिल होने की तैयारी में

Leave a Reply