पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले को बेनीवाल ने बताया निंदनीय, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की उठाई मांग: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में लूणी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जोगाराम पटेल पर हुआ जानलेवा हमला, पटेल अपने प्रत्याशियों को उपप्रधान के मतदान के लिए ले जा रहे थे धवा, रास्ते में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटेल की गाड़ी पर कर दिया पथराव, जिसमें जोगराम पटेल के सर में आई चोट, पूर्व विधायक पर हुए इस हमले को नागौर सांसद एवं आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने बताया निंदनीय, कहा- ‘एक सोची – समझी साजिश के तहत पटेल पर हुए हमले में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई अनदेखी भी है दुर्भाग्यपूर्ण, राजस्थान में सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर जन-प्रतिनिधियों पर इस तरह हमले करवाने की घटनाओं का बढ़ना भी है अत्यंत चिंताजनक’, सांसद बेनीवाल ने की जोगाराम पटेल के परिजनों व अस्पताल के चिकित्सकों से दूरभाष पर वार्ता ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी, साथ हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर व जोधपुर के पुलिस कमिश्नर जोस मोहन से की दूरभाष पर वार्ता

पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले को बेनीवाल ने बताया निंदनीय
पूर्व विधायक पर जानलेवा हमले को बेनीवाल ने बताया निंदनीय

Leave a Reply