खुलासा- बालाकोट स्ट्राइक, पुलवामा हमला व 370 जैसे फैसले अर्नब गोस्वामी को पता थे बहुत पहले से: बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी 3 दिन पहले मिल गई थी रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को, वहीं कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में भी पहले से पता था अर्नब को, ये दावा किया है ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने, सोशल मीडिया पर एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है सिन्हा ने, वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने भी किया दावा- जिस पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए, अर्नब ने मनाया था उसका जश्न, सोशल मीडिया पोस्ट्स में किया जा रहा है दावा, अर्नब और दासगुप्ता के बीच यह बातचीत हुई थी 2019 में, चैट के अनुसार अर्नब गोस्वामी 23 फ़रवरी 2019 को अपने मित्र पार्थो दासगुप्ता को मैसेज करके कहा- ‘आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है,’ जिसपर पार्थो दासगुप्ता पूछते हैं कि “दाऊद”, इस पर जवाब देते हुए अर्नब कहते हैं- ‘नहीं सर पाकिस्तान इस बार कुछ बहुत ही बड़ा होगा,’ दासगुप्ता आगे कहते हैं- इससे आने वाले दिनों में उनको बड़ा फायदा होगा और वे चुनाव जीत जायेंगे,’ बता दें, बालाकोट एयरस्ट्राइक के कुछ ही महीनों बाद देश में हुए लोकसभा में नरेंद्र मोदी को मिली थी भारी जीत, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास मौजूद 500 पेज की वॉट्सऐप चैट का हिस्सा बताया जा रहा इसे, अर्नब और बारकनकव सीईओ की चैट के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने उठाए सवाल- अगर मीडिया के एक धड़े की रिपोर्टिंग सही है तो सवाल यह है कि बालाकोट स्ट्राइक और 2019 के आम चुनाव के बीच कोई संबंध है? क्या चुनाव में फायदे के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को मुद्दा बनाया गया? इसकी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से होनी चाहिए जांच

Img 20210117 140252
Img 20210117 140252
Google search engine