राहुल गांधी की होगी ताजपोशी! फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर में हो सकता है कांग्रेस का अधिवेशन: नेतृत्व की कमी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी की कमान एक बार फिर सौंपी जा सकती है राहुल गांधी को, फरवरी के मध्य तक राजस्थान के जैसलमेर में हो सकता है पार्टी का अधिवेशन, इस दौरान की जाएगी राहुल गांधी की ताजपोशी भी, साल, 2013 में राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने का फैसला भी हुआ था जयपुर में, उसके बाद 16 दिसंबर 2017 से 10 अगस्त 2019 तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल ने दे दिया था इस्तीफा, कांग्रेस नेताओं द्वारा बहुत मनाने पर भी नहीं माने थे राहुल, तब से सोनिया गांधी ने संभाल रखी है पार्टी की कमान, पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी अब हो गए हैं अध्यक्ष बनने को तैयार, हाल ही में पार्टी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए सीएम अशोक गहलोत ने की थी सोनिया-राहुल गांधी व के.सी.वेणुगोपाल से इस बारे में चर्चा