पूर्व सांसद महावीर भगोरा का निधन- किरण माहेश्वरी के बाद BJP के एक और बड़े नेता को कोरोना ने छीना: भाजपा के पूर्व सांसद व मंत्री महावीर भगोरा का शनिवार देर रात एक निजी अस्पताल में हुआ निधन, 76 वर्षीय भगोरा को पांच दिन पहले सीने में तकलीफ की शिकायत पर करवाया गया था अस्पताल में भर्ती, शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर भगोरा को किया गया था कोरोना वार्ड में शिफ्ट, जहां शनिवार देर रात हो गया महावीर भगोरा का निधन, विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता की कोरोना से है यह दूसरी मौत, लोकसभा सदस्य रहते हुए संसद में वोट फॉर कैश के नोट लहराने पर चर्चा में आए थे भगोरा

Shri Mahavir Bhagora
Shri Mahavir Bhagora
Google search engine