बसपा नेता फहाद पर चला बाबा का बुलडोजर, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध आपर्टमेंट को किया ध्वस्त: उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चला बुलडोजर, बुधवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के नेता फहाद की सात मंजिला ईमारत पर चला बाबा का बुलडोजर, बसपा नेता फहाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बना रहा था अपार्टमेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी फहाद ने सात मंजिला इमारत का काम रखा जारी, जिसके बाद प्राधिकरण ने निर्माणाधीन आपर्टमेंट को बुलडोजर के जरिये कर दिया ध्वस्त, सूत्रों के अनुसार इस पुरे मामले में LDA के भी कई अधिकारियों के नाम आ रहे हैं सामने, जिन पर भी इस मामले में की जा सकती है कार्रवाई, वहीं अपार्टमेंट पर चले बाबा के बुलडोजर को लेकर बसपा नेता फहाद हुए भावुक, कहा- ‘आखिर जब यह बन रहा था तब क्यों नहीं जताई कोई आपत्ति’
RELATED ARTICLES