सरकार कर्मठ अधिकारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण, दोषी चाहे कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा- गहलोत: धौलपुर के बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय में सोमवार को एईएन और जेईएन के साथ बेरहमी से हुई मारपीट मामले से गरमाई सियासत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए घटना को बतया दुर्भाग्यपूर्ण- ‘बाड़ी, धौलपुर में बिजली विभाग के इंजिनियर के साथ मारपीट की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यदि अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे?, जब कोविड के दौरान हम सब घरों में रहना चाहते थे तब सरकारी कर्मचारियों ने अपने जीवन तक को दांव पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवस्था बनाने का किया था काम, परन्तु चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं किसी को, राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण, भविष्य में भी ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो’
RELATED ARTICLES