Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सरकार कर्मठ अधिकारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण, दोषी चाहे कोई भी व्यक्ति...

सरकार कर्मठ अधिकारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण, दोषी चाहे कोई भी व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा- गहलोत: धौलपुर के बाड़ी स्थित विद्युत निगम कार्यालय में सोमवार को एईएन और जेईएन के साथ बेरहमी से हुई मारपीट मामले से गरमाई सियासत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए घटना को बतया दुर्भाग्यपूर्ण- ‘बाड़ी, धौलपुर में बिजली विभाग के इंजिनियर के साथ मारपीट की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, यदि अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे?, जब कोविड के दौरान हम सब घरों में रहना चाहते थे तब सरकारी कर्मचारियों ने अपने जीवन तक को दांव पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवस्था बनाने का किया था काम, परन्तु चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं किसी को, राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को देगी पूर्ण सरंक्षण, भविष्य में भी ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
दौसा में डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना दुखद, नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को- सीएम गहलोत: प्रसूता की मौत के बाद मुदकमा दर्ज होने से घबराई चिकित्सक द्वारा सुसाइड करने का मामला पकड़ता जा रहा है तूल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को बताया दुखद, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद, हम सभी डॉक्टरों को देते हैं भगवान का दर्जा, हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना नहीं है न्यायोचित, अगर इस तरह डॉक्टरों को डराया जाएगा तो वे निश्चिन्त होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे, हम सभी को सोचना चाहिए है कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’
Next article
बसपा नेता फहाद पर चला बाबा का बुलडोजर, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध आपर्टमेंट को किया ध्वस्त: उत्तर प्रदेश में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चला बुलडोजर, बुधवार को लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के नेता फहाद की सात मंजिला ईमारत पर चला बाबा का बुलडोजर, बसपा नेता फहाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बना रहा था अपार्टमेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी फहाद ने सात मंजिला इमारत का काम रखा जारी, जिसके बाद प्राधिकरण ने निर्माणाधीन आपर्टमेंट को बुलडोजर के जरिये कर दिया ध्वस्त, सूत्रों के अनुसार इस पुरे मामले में LDA के भी कई अधिकारियों के नाम आ रहे हैं सामने, जिन पर भी इस मामले में की जा सकती है कार्रवाई, वहीं अपार्टमेंट पर चले बाबा के बुलडोजर को लेकर बसपा नेता फहाद हुए भावुक, कहा- ‘आखिर जब यह बन रहा था तब क्यों नहीं जताई कोई आपत्ति’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img