बाबा v/s भैया! सपा और BJP समर्थक के बीच दांव पर लगी 4 बीघा जमीन, पंचों के सामने हुआ करारनामा: Exit Polls के आंकड़ों को लेकर मचे घमासान के बीच उत्तरप्रदेश के बदायूं का एक दिलचस्प मामला आया सामने, हार-जीत पर चार बीघा जमीन की जोत पर लगा दांव, बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के बिरियाडांडी गांव का मामला, भाजपा और सपा के दो समर्थकों विजय सिंह और शेर अली के बीच लगी इस शर्त का गवाह बना पूरा गांव, विजय सिंह का दावा भाजपा की बनेगी सरकार तो वही शेर अली का मानना की जीतेगी सपा, अब मामला पहुंचा पंचायत तक, बकायदा अंगूठे का निशान लगाकर तैयार किया गया करारनामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वाक्या, बीजेपी की सरकार बनने पर शेर अली शाह देंगे विजय सिंह को एक साल खेती के लिए अपनी चार बीघा जमीन, सपा की सरकार बनने पर विजय सिंह अपनी 4 बीघा जमीन एक साल के लिए शेर अली के हवाले, करीब 12 लोग बने गवाह, 10 मार्च को जारी नतीजे तय करेंगे कौन बनेगा यूपी का मुख्यमंत्री, साथ ये भी होगा साफ कि बिरियाडांडी गांव में किसको मिलेगी 4 बीघा जमीन? किसके निकलेगी हाथ से?
RELATED ARTICLES