आजम ने मिलाये राजभर के सुर में सुर, बोले- अखिलेश कभी धूप में खड़े दिखेंगे तो मैं कुछ बोलूंगा: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें नहीं ले रही ख़त्म होने का नाम, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जहां अखिलेश यादव के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा तो वहीं अब उनकी पार्टी के ही विधायक ने साधा है निशाना, मंगलवार रात रामपुर से सपा विधायक आजम खान के प्रयागराज पहुंचने पर जब अखिलेश और राजभर के बीच चल रही जुबानी जंग से जुड़े सवाल के जवाब में दे दिया बड़ा बयान, आजम ने राजभर के सुर में सुर मिलाते हुए कहा- ‘मैं राजभर के बयान से सहमत हूँ, कभी धूप में वे खड़े दिखेंगे तो मैं कुछ बोलूंगा’, इससे पहले राजभर ने लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश पर AC के कमरों में बैठकर राजनीति करने का लगाया था आरोप, साथ ही कहा था कि अगर चुनाव जीतना है तो बाहर सड़कों पर उतरना ही होगा

आजम ने मिलाये राजभर के सुर में सुर बोले
आजम ने मिलाये राजभर के सुर में सुर बोले
Google search engine