ठाकरे को लगा एक और झटका, शिंदे ने चुनाव आयोग के सामने ठोका असली शिवसेना होने का दावा: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को दे रहे हैं लगातार झटके, चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार शिंदे गुट ने आयोग के सामने असली शिवसेना होने का ठोका दावा, सूत्रों के मुताबिक मंगलवार 19 जुलाई देर शाम शिंदे गुट के सांसदों की तरफ से चुनाव आयोग को लिखा गया है एक पत्र, इसमें शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता देने की मांग की गई है, हालांकि इस पर फैसला करने के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक दल की मान्यता से जुड़ी प्रक्रिया के तहत दोनों दलों को देगा समान अवसर, शिंदे ग्रुप ने अपने साथ दो तिहाई से अधिक विधायक और शिवसेना के 19 में से 12 सांसद के समर्थन के आधार पर शिवसेना पर ठोका है ये दावा, चुनाव आयोग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से मंगलवार शाम करीब 6 बजे मिला था एक पत्र

किसकी होगी शिवसेना?
किसकी होगी शिवसेना?

Leave a Reply