माघ मेले में अव्यवस्थाओं पर भड़के अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- झूठी है योगी सरकार, पैसे नहीं है तो…: उत्तरप्रदेश चुनाव के बीच प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन, मेला क्षेत्र में अव्यवस्था और साधु-संतों के साथ हो रहे भेदभाव पर सोमवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने योगी सरकार के खिलाफ जाहिर की नाराजगी, अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- ‘CM योगी आदित्यनाथ हैं झूठे, एक तरफ मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि माघ मेले में धन की नहीं है कोई कमी, दूसरी ओर उनके अफसर कह रहे हैं कि माघ मेले में बजट की है कमी, हम कैसे दें सुविधाएं? यह विरोधाभास क्यों? माघ मेले के दो स्नान पर्व बीत चुके, लेकिन अभी भी साधु-संत और कल्पवासी मेले में सुविधाओं के लिए हैं भटक रहे, साधु-संतों की ऐसी उपेक्षा पहले नहीं हुई कभी, माघ मेला प्रशासन कार्यालय जाने पर उन्हें बजट की बताई जा रही है कमी, जबकि सरकार कह रही है कि बजट की नहीं है कोई कमी, यदि वास्तव में सरकार के पास है धन की कमी तो साधु-संत करेंगे चंदा इकट्ठा’, अविमुक्तेश्वरानंद ने गंगा में पानी छोड़े जाने पर भी जताई नाराजगी, द्वारिका शारदा ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद