सांसद का कुत्ता ढूंढने पर 15 हजार का इनाम, 5 साल पहले भी कुत्ता लापता होने की लिखा चुके हैं FIR: यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आगरा में इटावा के सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एक बार फिर सुर्ख़ियों में, आगरा के डॉ भीम राव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित सांसद के आवास से उनका दस माह का लेब्राडोर कुत्ता हो गया था गायब, सांसद के स्टाफ के नंबर के साथ सोशल मीडिया पर जारी किया इश्तिहार, जिसमें कुत्ते के बारे में सूचना देने वाले को 15 हजार रुपये नकद इनाम देने की कही बात, इसके बाद सोमवार देर शाम आगरा के रुनकता क्षेत्र से स्टाफ ने उसे कर लिया बरामद, साल 2016 में भी उनका कालू नामक कुत्ता हो गया था गायब, उनकी पत्नी ने पुलिस में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, दो बार आगरा के सांसद रहे हैं रामशंकर कठेरिया, सांसद कठेरिया का विवादों से रहा है पुराना नाता, विपक्ष में रहते हुए उन्होंने टोरेंट पावर के एमडी की पकड़ी थी नाक, ट्रेन रोकी, सत्ता में आकर संसद का केक काटना, खुद अपनी आरती उतरवाना, सिपाही को पीटना, गनर द्वारा टोल पर फायरिंग करना और विवादित बयान देने जैसे कई मामलों के कारण कठेरिया रहे हैं चर्चा में