टोंक में प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद के घेराव का प्रयास, आंदोलनकारी मदरसा पैराटीचर्स को पुलिस ने खदेड़ा: टोंक में प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद का विरोध, मदरसा पैराटीचर्स ने किया काफिले का घेराव, मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को खदेड़ा, आंदोलन कर रहे मदरसा पैराटीचर्स ने सर्किट हाउस के बाहर ज्ञापन सौंपने का किया प्रयास, टोंक का जिला प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार जिले के दौरे पर हैं सालेह मोहम्मद, नियमित किए जाने की मांग को लेकर मदरसा पैराटीचर्स संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा है आंदोलन, 54 दिन से चल रहा है पैराटीचर्स का धरना, सालेह मोहम्मद ने प्रदर्शन कर रहे पैरीटीचर्स से मिलने की भी नहीं उठाई जहमत, बिना मिले ही निकल गई मंत्री, इधर सर्किट हाउस पहुंचने पर वार्ड पार्षद यूसुफ इंजीनियर सहित कुछ युवा कांग्रेसियों ने भी किया हंगामा, सर्किट हाउस सभागार में मिटिंग के दौरान जबरदस्त हुआ हंगामा, कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप