पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर हुआ दिलीप घोष की गाड़ी पर हमला: बाल-बाल बचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर, दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप, कहा- ‘मुर्शिदाबाद के कांडी में आज दिन में 3 बजकर 45 मिनट और पुरन्दरपुर में 5 बजकर 32 मिनट पर टीएमसी के गुंडों ने काले झंडे दिखाए और मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके, हताश और निराश टीएमसी अब आखिरी प्रयास के रूप में पॉलिटिकल टेररिज्म की कोशिश कर रही है,’ 15 दिन के भीतर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमले का यह दूसरा मामला है

West Bengal Dilip Ghoshs Convoy Attacked In Alipurduar Protestors Raise Black Flags Go Back Slogans
West Bengal Dilip Ghoshs Convoy Attacked In Alipurduar Protestors Raise Black Flags Go Back Slogans
Google search engine