सियासी संकट के समय 60 और राज्यसभा चुनाव में था 25 करोड़ का ऑफर, लेकिन…- गुढा का बड़ा खुलासा: गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के एक बड़े बयान से प्रदेश की राजनीति में आया भुचाल, गुढ़ा ने हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में 25 करोड़ का ऑफर मिलने और साल 2020 में सियासी संकट के समय 60 करोड़ का ऑफर मिलने का किया सनसनीखेज खुलासा, एक कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए गुढ़ा ने ये भी कहा कि जब उन्हें सरकार गिराने और राज्यसभा चुनाव में किसी व्यक्ति को वोट देने के लिए मिला इतना बड़ा ऑफर, तो एक बार तो मन में होने लगा था कुछ, लेकिन पत्नी, बेटे और बेटी ने रोका मुझे, पत्नी ने मुझे कहा कि हमें पैसे नहीं चाहिए, ऐसा करने पर खराब हो जाएगी आपकी इज्जत और हमें इज्जत ही चाहिए, गुढा ने कहा कि जब ऐसे बच्चे सब घरों में होंगे तो देश से भ्र्ष्टाचार वैसे ही हो जाएगा खत्म, वहीं गुढ़ा के इस सनसनीखेज खुलासे पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- उन्हें किसी ने दिया होगा इस तरह का ऑफर, इसके बारे में तो वे ही बता सकते हैं बेहतर, लेकिन यह बात निश्चित है कि राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग करने की कई बार हो चुकी है कोशिश