पायलट टाइम मांगे और मिले नहीं ये संभव नहीं, पार्टी के बड़े एसेट हैं सचिन- अजय माकन का बड़ा बयान: राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का आया बड़ा बयान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान, माकन ने कहा- ‘प्रियंका गांधी पिछले दस दिनों से नहीं हैं दिल्ली में, लेकिन प्रियंका गांधी लगातार है सचिन पायलट के संपर्क में, प्रियंका गांधी, किसी वेणुगोपाल और मुझसे पायलट की लगातार हो रही है बात, सचिन पायलट मिलने का समय मांगे और टाइम न मिले ये संभव नहीं, कांग्रेस के बड़े एसेट और स्टार प्रचारक हैं पायलट’, वहीं प्रदेश में अटकी राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अजय माकन ने कहा- ‘कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर चल रहा है काम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, सचिन पायलट, एवं अन्य मंत्रियों से इस बारे में लगातार हो रही है चर्चा, सभी नियुक्तियों में अनुशासन का रखा जाएगा ध्यान, सभी विधायक सार्वजानिक बयानबाजी से बचें, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर देंगे मौका’