राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आज जयपुर के अजमेर-सीकर रोड के इलाके में कालवाड़ रोड, सिरसी रोड, धावास, वैशाली नगर इलाके की तरफ हुआ जाना, इन इलाकों में सड़कों की है भयंकर दुर्गति, यहां कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में इस इलाके में स्थिति हो गई बेहद खराब, अब बारिश के बाद भी सड़कों की स्थिति में नहीं है कोई सुधार, खराब सड़कों के कारण पूरे इलाके में बनी रहती है जाम की स्थिति एवं खराब सड़कों से हादसे होना भी है आम, कुछ दिन पूर्व मैं गया पत्रकार कॉलोनी के इलाके में, मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद वहां भी सड़कों की स्थिति है दयनीय, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ वहां दौरा कर निर्देश दिए परन्तु स्थिति में नहीं हुआ कोई सुधार, बारिशों में सड़कें टूटती हैं परन्तु ऐसी दुर्गति देखी जा रही है पहली बार, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री जयपुर जिले से ही हैं विधायक, इसके बावजूद यहां सड़कों की ऐसी स्थिति होना है दुर्भाग्यपूर्ण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर की सड़कों के लिए विशेष बैठक बुलाकर इन इलाकों में सड़क सुधार के लिए अविलंब अधिकारियों को करना चाहिए निर्देशित एवं इस काम की करनी चाहिए मॉनिटरिंग



























