सीएम अशोक गहलोत- मोदी जी और अमित शाह जी को जो घमंड है, इसको समय आने पर देश की जनता कर देगी चकनाचूर, राहुल गांधी और सोनिया गांधी उठाते हैं सवाल लेकिन वो कभी नहीं दे पाते जवाब, जवाब देने के लिए उतारा जाता है अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को, बीजेपी के दिल्ली में बैठे आंका कतराते हैं जवाब देने से, राजस्थान की सरकार चलेगी 5 साल और तैयारी कर रही है अगले चुनाव जीतने की, अगला चुनाव जीतने के हिसाब से की है बजट की घोषणा, उसी के हिसाब से कर रहे काम, राजस्थान के कोरोना प्रबंधन को देशभर में मिली सराहना जो है राजस्थान की जीत, सरकार को गिराने की कोशिश करने का सपना देने वालों को देख रही प्रदेश की जनता, घमंड होगा चकनाचूर

Ashok Gehlot(6)
Ashok Gehlot(6)

Leave a Reply