vasundhara raje on gehlot
vasundhara raje on gehlot

मैडम राजे की गहलोत सरकार को दो टूक, अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राइट टू हेल्थ बिल को लेकर गहलोत सरकार को दी सलाह, कहा- प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल के ख़िलाफ़ चल रहे चिकित्सकों के आंदोलन के कारण प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की ही नहीं, कई रोगियों की भी थम गई हैं साँसें, ऐसे में राज्य सरकार और चिकित्सकों को चाहिए कि आपस में समन्वय स्थापित कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का करें निर्वहन, राज्य सरकार यह नहीं भूलें कि उसका दायित्व लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करवाना है जो गहलोत सरकार नहीं कर पा रही, इसलिए सरकार जल्द ही जनहित को ध्यान में रख कर निकाले उचित हल, ज़रूरतमंदों को इलाज की उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारी भाजपा सरकार ने जब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरू, तब भी चिकित्सा संस्थानों के थे बहुत सारे सवाल, हमने इसका सरलीकरण कर किया लागू, जो कि प्रदेश में रही बहुत सफल, इसे आज जाना जाता है चिरंजीवी योजना के रूप में

Leave a Reply