त्रिपुरा के बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ विधानसभा में पकड़े गए पोर्न देखते हुए, विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी चेयर पर बैठकर बीजेपी विधायक मोबाइल फोन में देख रहे थे पोर्न, अब विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो बताया जा रहा है त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान आज (30 मार्च) का ही, वीडियो में त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ आ रहे हैं नजर, एक रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान जादब लाल नाथ अपने फ़ोन पर देख रहे थे पोर्न, इस दौरान जब वो देख रहे थे पोर्न तभी किसी ने पीछे से उनका बना लिया वीडियो, बता दे जादब लाल नाथ, सीपीआई (एम) के कार्यकर्ता थे, 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में हुए थे शामिल, जादब ने 2018 में सीपीआई (एम) के उम्मीदवार और पूर्व स्पीकर रामेंद्र चंद्र देबनाथ के खिलाफ लड़ा था चुनाव, लेकिन हार गए चुनाव, हाल ही में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से BJP से चुनाव लड़ा और जीत गए