निमोनिया के कारण राहुल की यात्रा के ग्रांड फिनाले में नहीं पहुंचे गहलोत तो पायलट समर्थक आचार्य ने ली चुटकी

img 20230130 wa0244
img 20230130 wa0244

निमोनिया होने के कारण श्रीनगर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में नहीं पहुंच सके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीती 26 जनवरी से ही निमोनिया से संक्रमित चल रहे हैं सीएम गहलोत, ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं सीएम गहलोत, अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए CM अशोक गहलोत ने कहा- ’26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं हो पा रहा हूं शामिल, मेरी आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की थी दिली इच्छा, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह के कारण नहीं जा सका मैं वहां, मैं पुन: भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को देता हूं बधाई, ये यात्रा भारत की राजनीति में है एक नई शुरुआत, जो देश में बड़े बदलाव का बनेगी कारण,’ वहीं सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए सचिन पायलट समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुटकी, सीएम गहलोत को जवाब देते हुए आचार्य ने लिखा- आपके उत्तराधिकारी पहुंच गए हैं,’ कार्यक्रम में शामिल होने आज सुबह पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंच गए थे श्रीनगर, 14 राज्यों में करीब 3970 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर राहुल गांधी ने आज श्रीनगर में किया भारत जोड़ो यात्रा का आधिकारिक समापन

Leave a Reply