सचिन पायलट समर्थकों ने एक बार फिर खेलमंत्री अशोक चांदना के कार्यक्रम में लगाए पायलट जिंदाबाद के नारे, यही नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर बौखला गए खुद चांदना भी, मंगलवार को धौलपुर जिले के राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण औऱ महाविद्यालय के मुख्य द्वार व कंप्यूटर प्रयोगशाला का शिलान्यास करने पहुंचे थे चांदना, कार्यक्रम के दौरान जब मंच से उद्बोधन दे रहे थे अशोक चांदना, तभी कुछ युवा छात्र लगाने लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, हालांकि नारेबाजी को इग्नोर करते हुए चांदना ने जारी रखा अपना भाषण, वहीं जब कार्यक्रम को समाप्त कर जाने लगे चांदना, तब भी कुछ युवाओं ने पायलट जिंदाबाद के लगाए नारे, हालांकि नारेबाजी पर तो नहीं भड़के चांदना लेकिन मीडिया द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर निकाल दी अपनी भड़ास, धौलपुर में पत्रकारों द्वारा आगामी चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल बौखला गए चांदना, मीडिया को नसीहत देते हुए बोले चांदना- ‘आपको इससे क्या लेना-देना, यह कांग्रेस का मैटर है, यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस करती रहेगी,’ यही नहीं बौखलाहट भरे अंदाज में मंत्री चांदना ने यह भी कहा कि उनसे छात्र एवं विकास के ही किए जाएं सवाल, आम जनता के क्या हो सकते हैं फायदे और सरकार की स्कीम क्या है, केवल इस बारे में पूछे जाएं सवाल, सिर्फ बुनियादी समस्याओं के बारे में बताएं