राजस्थान में बीटीपी के समर्थन में आए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- इस संघर्ष में हम आपके साथ: बीटीपी के राष्ट्रियाध्यक्ष छोटुभाई वसावा के ट्वीट पर बोले ओवैसी- वसावाजी कांग्रेस आपको और मुझको सुबह-शाम “विपक्षी एकता” का पढ़ाएगी पाठ, लेकिन ख़ुद “जनेऊधारी एकता” से नहीं उठेगी ऊपर, ये दोनों एक हैं आप कब तक इनके सहारे चलेंगे?, क्या आपकी स्वतंत्र सियासी ताक़त किसी “kingmaker” होने से कम है?, उम्मीद है के आप जल्द ही एक सही फैसला लेंगे, हिस्सेदारी के इस संघर्ष में हम आपके साथ हैं,’ बता दें, डूंगरपुर जिला परिषद में बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर नहीं बनने दिया बीटीपी का जिला प्रमुख, जिससे नाराज होकर बीटीपी ने लिया गहलोत सरकार से समर्थन वापस, वहीं सतीश पूनियां ने बीटीपी पर नक्सलियों से सम्बंध होने के लगाए आरोप, इस पर आया था छोटुभाई वसावा का बयान, कहा- संविधान के अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले लोग संघी संतरों की नज़र में नक्सली हैं, तो हमें नक्सली होने पर है गर्व
RELATED ARTICLES