दिल्ली की कोठियों में बने बिल हमें मंजूर नहीं, 7000 चौपालें लगानी चाहिए थी- राकेश टिकैत: देशभर के लाखों किसानों का विरोध झेल रही बीजेपी ने किया देश के अलग-अलग शहरों में 700 चौपाल लगाने का फैसला, बीजेपी के इस निर्णय पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत- ‘कानून लाने से पहले करना चाहिए था इन 700 चौपालों का आयोजन, लेकिन 700 से भी क्या होगा, देश तो बहुत बड़ा है, लगानी होगी 7 हजार चौपाल, हमने हमेशा कहा कि बिल गांव में बनना चाहिए, दिल्ली की कोठियों में बना हुआ बिल देश के किसानों को नहीं है मंजूर, सरकार को कानून लाने से पहले गांवों में लगानी चाहिए थी चौपाल,’ फिर दोहराया टिकैत ने- सरकार तीनों कृषि कानूनों को ले वापस, एमएसपी पर कानून बनाना पड़ेगा, इन मांगों के साथ हम आंदोलन करने आए हैं, ये पूरी होंगी तभी हम उठेंगे

Opoyi Tayp0po3o
Opoyi Tayp0po3o
Google search engine