क्या वाकई सतीश पूनियां और राजेंद्र राठौड़ ने की सचिन पायलट से मुलाकात? राजस्थान का सियासी अपडेट: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने दिल्ली जाने की खबरों को किया सिरे से खारिज, दोनों नेताओं के कल दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मानेसर में सचिन पायलट के साथ बागी विधायकों से मुलाकत की आ रही थी खबरें, अब पूनियां और राठौड़ ने बताया इन खबरों की बिलकुल झूंठ और भ्रामक खबरें, फिर भी एक यक्ष प्रश्न घूम रहा बुद्धिजनों के दिमाग में, वर्तमान में चल रहे जबरदस्त सियासी घमासान में क्या वाकई सतीश पूनियां कल थे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, हर छोटे से छोटे कार्यक्रम की फ़ोटो शेयर करने वाले पूनियां जी ने कल क्षेत्र के किसी कार्यक्रम की कोई तस्वीर नहीं कि ट्वीटर या फेसबुक पर शेयर, पार्टी कार्यालय से भी बनाई दूरी, जबकि करीब-करीब डेली आते हैं पूनियां बीजेपी कार्यालय, खैर राजनीति में सारा सच कभी नहीं आता सामने

Satish Poonia.jpg 1595131899 618x347
Satish Poonia.jpg 1595131899 618x347
Google search engine