कोई मंत्री या MLA करेगा इधर-उधर तो भेजेंगे जेल,…कुछ वादों को पूरा करने में लगेगा समय- केजरीवाल: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में हासिल किया भारी बहुमत, पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को दी चेतावनी- ‘पंजाब में यदि आम आदमी पार्टी का कोई विधायक किसी गलत काम में लिप्त पाया गया तो उसे जाना होगा जेल, कुछ वादे हम तुरंत करेंगे पूरे, लेकिन कुछ वादे पूरे करने में लग सकता है समय, पंजाब में एक ईमानदार सरकार बनेगी और जो लूट चल रही थी, वो होगी बंद, अब एक-एक पैसा गरीबों और पंजाब के लोगों पर होगा खर्च, अगर कोई मंत्री या एमएलए भी इधर-उधर करेगा, तो उसको छोड़ेंगे नहीं, सीधे भेजेंगे जेल’

...कुछ वादों को पूरा करने में लगेगा समय- केजरीवाल
...कुछ वादों को पूरा करने में लगेगा समय- केजरीवाल
Google search engine