‘एक और पॉपुलर ह​स्ती को लील गया साल 2020’, 41 साल के पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की मौत, बाथटब में मिली लाश, एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया मुंबई पुलिस ने, घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट, मुंबई के माटुंगा में मां के साथ रहते थे कामत, एक आर्टिस्ट होने के साथ साथ फोटोग्राफर और माइथोलॉजिस्ट भी थे राम कामत, लंबे समय से तनाव में थे कामत, लॉकडाउन ने उनकी हालत को और भी बद्दतर बना दिया था, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून और टीवी एक्टर समीर शर्मा 6 अगस्त को उठा चुके हैं आत्महत्या जैसा कदम, इससे पहले ऋषि कपूर, इरफान खान और हाल में शायद राहत इंदौरी की भी इसी साल में हो चुकी है मौत

Ram Kamat
Ram Kamat
Google search engine