उत्तरप्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव का एलान, 3 व 7 मार्च को चुनाव, 12 मार्च को आएंगे नतीजे: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही विधान परिषद (एमएलसी) की 36 सीटों के लिए भी चुनाव कार्यक्रम का हुआ एलान, 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के 36 सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को हो रहा है पूरा, इन क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम, शुक्ला द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों में होगा एमएलसी का चुनाव, मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य और शेष 34 क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का होना है चुनाव, चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 29 क्षेत्रों के 30 सदस्यों के चुनाव के लिये पहले चरण में तीन मार्च को कराया जाएगा मतदान, इसके लिये चार फरवरी को चुनाव की अधिसूचना होगी जारी, वहीं छह अन्य क्षेत्रों के लिये सात मार्च को होगा मतदान, इसकी अधिसूचना 10 फरवरी को की जाएगी जारी, पहले चरण के चुनाव के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी और दूसरे चरण के लिये 17 फरवरी होगी अंतिम तिथि, नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण के लिए 14 फरवरी और दूसरे चरण के लिए होगी 18 फरवरी, पहले चरण के चुनाव के लिये नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी और दूसरे चरण के लिये होगी 21 फरवरी, 12 मार्च को किए जाएंगे नतीजे घोषित

27 10 2021 up election 2022 22155858
27 10 2021 up election 2022 22155858
Google search engine