REET धांधली मामले को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, डीपी जारौली बर्खास्त, नई कमेटी होगी गठित: REET2021 धांधली प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा फ़ैसला, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त करने का निर्णय, वहीं लिप्त पाए गए कर्मियों के तुरन्त सस्पेंड करने का भी लिया गया निर्णय, जांच में दोषी पाए जाने पर होंगे बर्खास्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, इसके साथ ही सरकार ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का लिया निर्णय, ये कमेटी भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने की दिशा में करेगी काम, REET-2021 परीक्षा की धांधली की जांच कर रही SOG ने पेपर लीक गिरोह का किया था पर्दाफाश, SOG ने बताया था कि शिक्षा संकुल से चोरी हुआ था REET का पेपर, 1 करोड़ 22 लाख में बिका था यह पेपर, SOG के खुलासे के बाद से बीजेपी और सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार गहलोत सरकार हैं हमलावर, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली को बर्खास्त करने की कर रहे थे मांग

ashok gehlot 3
ashok gehlot 3
Google search engine