राजेन्द्र गुढ़ा के आने से नाराज गहलोत समर्थित निर्दलीय विधायकों ने बदला बैठक का ठिकाना, बलजीत-नागर नदारद: सीएम अशोक गहलोत समर्थित निर्दलीय विधायकों की जयपुर में बैठक, पहले होटल अशोक में होनी थी बैठक, कुछ विधायक पहुंच गए थे बैठक में, लेकिन अचानक बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के पहुंचने पर नाराज हुए निर्दलीय विधायक, अचानक ओमप्रकाश होड़ला, सुरेश टांक, लक्ष्मण मीणा, रमिला खड़िया और कांति मीणा ने अशोक होटल के बजाय खासा कोठी में लगाई गाड़ी, अशोक होटल में मीडिया के कैमरे देखकर लौटे वापस, इन्हें मनाने के लिए विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे खासा कोठी, फिर खासा कोठी में ही बैठक का होना हुआ तय, इससे पहले बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने इस बैठक में आने से किया था मना, अचानक राजेन्द्र गुढ़ा के पहुंचने से बदली रणनीति, अब खासा कोठी में हो रही है बैठक
RELATED ARTICLES