मध्य प्रदेश के मुरैना से कांग्रेस विधायक की कार में कट मारकर पुल से नीचे गिराकर हत्या करने का प्रयास का मामला आया सामने, यही नहीं आरोपी ने रात ढाई बजे फोन पर विधायक से फिरौती मांगते हुए जान से मारने की दी धमकी भी, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज की बताई जा रही, पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए, टीकरी गांव के सरपंच का भाई बताया जा रहा है आरोपी, जानकारी के अनुसार मुरैना विधायक राकेश मावई ने शनिवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, विधायक ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे वे होटल से खाना खाने के बाद अपनी कार से जा रहे थे बानमोर, कार में उनके चाचा के अलावा गनमैन व अन्य लोग भी थे सवार, जब वे कार से नेशनल हाईवे पर ओव्हर ब्रिज से गुजर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक स्कार्पियो कार के चालक ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार में मारी कट, कट लगते ही उनकी कार हो गई अनियंत्रित, चालक ने बड़ी मुश्किल से कार को नियंत्रित कर बचा लिया नीचे गिरने से, इसके बाद रात करीब 2:30 बजे उनके फोन की बजी घंटी, फोन उठाया तो आमने वाले ने अपना नाम जवान सिंह कंषाना बताते हुए कहा कि- ‘मैं वही हूं, जिसने तुम्हारी कार में मारी थीकट, अगर तुझे जिंदा रहना है, तो मुझे पैसे भिजवा देना’, कांग्रेस विधायक ने विरोध किया तो आरोपी ने दी गालियां, कोतवाली थाना पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर दिए हैं तेज