किसान को लात मारने वाले SDM भूपेंद्र यादव पर चौतरफा बवाल, राजेन्द्र राठौड़ ने साधा निशाना: जालोर के सांचौर के प्रतापपुरा में एसडीएम भूपेन्द्र यादव द्वारा एक किसान के लात मारने के मामले पकड़ा तूल, भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे का विरोध, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमें एसडीएम साहब एक किसान को लात मारते आ रहे नजर, लोकसेवक के इस व्यवहार की हो रही हर और निंदा, सोशल मीडिया पर एसडीएम पर कार्रवाई की हो रही मांग, अब उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा- ‘जालोर के सांचौर में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर SDM के द्वारा लात मारने की घटना है निंदनीय, मैं इसकी कड़ी शब्दों में करता हूं भर्त्सना, जब उच्च पद पर बैठे हुए सरकार के नुमाइंदे किसानों के साथ इस तरह का करेंगे व्यवहार, तो किसान अपनी बात कहने जाएंगे कहां?, कांग्रेस के राज में जनता है त्रस्त, प्रदेश में किसानों का शोषण होना नहीं है कोई पहली घटना, यह वहीं किसान है जिसकी बदौलत कांग्रेस आई है सत्ता में, लेकिन यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि कांग्रेस शासन में उसी की आवाज को आला अधिकारी अपनी मनमानी के चलते सुनने को नहीं हैं तैयार’
RELATED ARTICLES