Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़किसान को लात मारने वाले SDM भूपेंद्र यादव पर चौतरफा बवाल, राजेन्द्र...

किसान को लात मारने वाले SDM भूपेंद्र यादव पर चौतरफा बवाल, राजेन्द्र राठौड़ ने साधा निशाना: जालोर के सांचौर के प्रतापपुरा में एसडीएम भूपेन्द्र यादव द्वारा एक किसान के लात मारने के मामले पकड़ा तूल, भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे का विरोध, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमें एसडीएम साहब एक किसान को लात मारते आ रहे नजर, लोकसेवक के इस व्यवहार की हो रही हर और निंदा, सोशल मीडिया पर एसडीएम पर कार्रवाई की हो रही मांग, अब उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा- ‘जालोर के सांचौर में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान पर SDM के द्वारा लात मारने की घटना है निंदनीय, मैं इसकी कड़ी शब्दों में करता हूं भर्त्सना, जब उच्च पद पर बैठे हुए सरकार के नुमाइंदे किसानों के साथ इस तरह का करेंगे व्यवहार, तो किसान अपनी बात कहने जाएंगे कहां?, कांग्रेस के राज में जनता है त्रस्त, प्रदेश में किसानों का शोषण होना नहीं है कोई पहली घटना, यह वहीं किसान है जिसकी बदौलत कांग्रेस आई है सत्ता में, लेकिन यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि कांग्रेस शासन में उसी की आवाज को आला​​ अधिकारी अपनी मनमानी के चलते सुनने को नहीं हैं तैयार’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी, डोटासरा ने की समन्वय समिति की घोषणा: राजस्थान में उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए बनाई समन्वय समिति, प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव, वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर होना है उपचुनाव, वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव की कमान सौंपी गई परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को, साथ में मंत्री प्रमोद जैन भाया, उदय लाल आंजना, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा, विधायक दयाराम परमार, PCC महासचिव लाखन मीणा और पूर्व विधायक पुष्कर डांगी भी संभालेंगे कमान, वहीं धरियावद विधानसभा सीट पर मोर्चा संभालेंगे मंत्री अर्जुन लाल बामणिया, साथ में मंत्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, रामलाल मीणा, दिनेश खोडनिया और सीएम के खास सिपहसालार धर्मेन्द्र राठौड़ निभाएंगे साथ, डोटासरा की बनाई गई टीम में रखे गए हैं गहलोत के खास सिपहसालार
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img