डोटासरा के ऑल इज वेल की खुली पोल, गणेश घोघरा ने दिल्ली में वेणुगोपाल से मुलाकात कर की शिकायत: आदिवासी कांग्रेस नेताओं के बीच राज्यसभा टिकट और स्थानीय वर्चस्व को लेकर मचा घमासान अब पहुंचा दिल्ली, सीएम को इस्तीफा भेज चुके डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, सूत्रों की मानें तो इस दौरान घोघरा ने वेणुगोपाल से की सीएम के नजदीकी दिनेश खोड़निया की शिकायत, दरअसल, राज्यसभा प्रत्याशी के लिए चला था खोड़निया का नाम, इससे नाराज विधायक बघोघरा ने वेणुगोपाल से मिलकर दिनेश खोड़निया को राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाने की कही है बात, घोघरा से जब पूछा गया तो इतना ही कहा कि वेणुगोपाल से जो कहना था वह कह दिया है, उनके सामने रख दी है बात, जबकि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ही दिया था बयान, घोघरा की नाराजगी को लेकर पीसीसी में मिडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा- विधायक गणेश घोघरा से मेरी और सीएम की हो गई है बात और मान गए हैं घोघरा, नाउ ऑल इज वेल…

img 20220524 232646
img 20220524 232646

Leave a Reply