गदगद हो गया दुकानदार जब मुख्यमंत्री ने छोटी सी दुकान से पत्नी के लिए खरीदी बिंदी, सिंदूर और मेहंदी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों हैं प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर, मंगलवार को बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे थे भेंट-मुलाकात करने, वहां लगा था हाट बाजार, तो सीएम बघेल भी निकल गए हाट बाजार में घूमने, जब बाजार से से गुजर रहे थे सीएम बघेल, तभी दुकानदार बसंत राय ने सीएम को लगाई आवाज और छत्तीसगढ़ी में कहा- काका जी…. काकी के लिए बिंदी तो लेते जाइये, आवाज सुनकर वहीं रुक गए मुख्यमंत्री, ऐसे में एक बार तो थोड़ा घबरा गया दुकानदार, लेकिन तभी मुख्यमंत्री ने कहा- दिखाओ क्या-क्या रखे हो, फिर सीएम बघेल अपनी धर्मपत्नी के लिए बिंदी, सिंदूर और मेहंदी खरीदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री के दुकान में रुककर खरीदारी करने से गदगद हो गया छोटी सी दुकान का दुकानदार, सीएम बघेल ने ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी किया शेयर

img 20220524 wa0261
img 20220524 wa0261

Leave a Reply