MLC चुनावों से पहले अखिलेश को लगा बड़ा झटका, महान दल ने किया गठबंधन से अलग होने का एलान: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, विधानपरिषद के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, MLC उम्मीदवारों के एलान के साथ ही गठबंधन में शामिल महान दाल के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने किया गठबंधन से अलग होने का एलान, तो वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के लोग भी लगे हैं अखिलेश यादव के खिलाफ ताल, समाजवादी पार्टी ने इस बार किसी भी सहयोगी दल के नेता को विधान परिषद चुनाव में नहीं दिया टिकट, राजभर अपने बड़े बेटे अरविंद के लिए कर रहे थे लॉबिंग, लेकिन नहीं बनी बात, तो मुखर हुए सुभासपा के नेता- ‘आरएलडी 38 सीटों पर लड़ कर 8 सीटें जीत पाई, फिर भी उसे मिल गया राज्यसभा का टिकट लेकिन हम 16 सीटों पर लड़ कर 6 जीते फिर भी हमारी ऐसी उपेक्षा हुई’

MLC चुनावों से पहले अखिलेश को लगा बड़ा झटका
MLC चुनावों से पहले अखिलेश को लगा बड़ा झटका
Google search engine