किसान यात्रा में शामिल होने से पहले ही अखिलेश यादव नजरबंद, हिरासत में लिए गए कई सपा कार्यकर्ता: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जाये जा, जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा…, किसान-यात्रा’ में शामिल हों!’ किसान आन्दोलन के समर्थन में कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही योगी की पुलिस ने किया अखिलेश यादव को नजरबंद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके निजी आवास पर ही कर दिया गया है नजरबंद, अखिलेश को कन्नौज जाने से रोकने के लिए उनके आवास और सपा ऑफिस के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने की है बैरिकेडिंग, सभी रास्तों को भी कर दिया गया है सील, किसान आंदोलन के समर्थन और पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में सपा का प्रदेशभर में प्रदर्शन

Akhilesh Yadav 4
Akhilesh Yadav 4
Google search engine