किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में बढ़ सकती हैं खट्टर की मुश्किलें, मंडराया सरकार गिरने का खतरा: किसानों के आंदोलन के चलते हरियाणा की सियासत में आया भारी भूचाल, किसान आंदोलन पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की चुप्पी है बरकरार, लेकिन जननायक जनता पार्टी के दस में से सात विधायकों ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन, जिसके चलते खट्टर सरकार की बढ़ गई हैं मुश्किलें, भले ही किसान आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला ने नहीं किया है अपना रुख स्पष्ट, लेकिन उनके पिता और जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने केंद्र से किया है आग्रह, सरकार कृषि कानूनों में एमएसपी को शामिल करने पर करे विचार, वहीं अब किसानों ने जेजेपी पर बनाया समर्थन वापस लेने का दबाव, ऐसे में अगर जजपा ने सरकार से ले लिया अपना समर्थन वापस, तो गिर सकती है मनोहर लाल खट्टर सरकार

Navbharat Times2
Navbharat Times2
Google search engine