अखिलेश ने माना होता मेरा और नेता जी का कहना तो आज होते मुख्यमंत्री- चाचा शिवपाल का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी और गठबंधन में शामिल दलों के बीच की दरार अब हो चुकी है बढ़ी, समाजवादी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव से पहले साथ आए प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, यादव ने कहा- ‘अगर अखिलेश यादव ने मेरा और मुलायम सिंह का सुझाव माना होता तो आज वे सत्ता में होते, नेताजी से लेकर समाजवादियों के आदर्शों और विचारों पर चले होते तो वो आज राज्य के मुख्यमंत्री बने होते,’ यहीं नहीं आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी, शिवपाल ने कहा- ‘मैं इतना जानता हूं कि अगर मुझे स्टार प्रचारक बना दिया होता तब भी आजमगढ़ की सीट जीत जाते, चाहे मुझे कही भी भेंजते, वहां तो हमारे लोग थे, वहां हमारी उपेक्षा हुई है, अगर स्टार प्रचार कर के सूची में हमारा नाम होता तो ऐसा नहीं होता, नेताजी के अलावा हमसे बड़ा समाजवादी नेता और कौन था नेताजी के अलावा’ 

screenshot 2022 07 19t130911.708
screenshot 2022 07 19t130911.708

Leave a Reply