मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा, 2 बजे तक कार्रवाई हुई स्थगित: संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने आज संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन, सदन के अंदर हंगामे को बढ़ता देख दोनों सदनों की कार्रवाई को किया गया 2 बजे तक के लिए स्थगित, वहीं कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सदन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता हाथ में बैनर लेकर गांधी की प्रतिमा के पास किया प्रदर्शन, दरअसल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई नेताओं ने सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ योजना, जीएसटी में बढ़त, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिया था नोटिस जिसे स्पीकर ने किया अस्वीकार, राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडु ने कहा- ‘उनके कार्यकाल के दौरान सदन की 57 प्रतिशत बैठकें या तो पूरीतरह या आंशिक रूप से बाधित रहीं

संसद के दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा
संसद के दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा

Leave a Reply