‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से आज ही मिलेंगे अजय माकन’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार आज शाम जयपुर आ रहे हैं अजय माकन, सबसे पहले सीधे मुख्यमंत्री आवास जाने का है कायर्क्रम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात, उसके बाद सचिन पायलट से मिलने का है कायर्क्रम, हालांकि पायलट दिल्ली में कर चुके हैं माकन से मुलाकात और दे चुके हैं बधाई भी, वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी मिलेंगे अजय माकन, तीनों दिग्गजों से आज रात ही करेंगे मुलाकात माकन, फिर कल से शुरू होगा सम्भाग स्तरीय संवाद का कार्यक्रम

Ajay Maken
Ajay Maken
Google search engine