राजनीति सेवा का काम और सेवा में उम्र कभी नहीं होती बाधक- पूनियां के बयान से असहमत राठौड़ का जवाब: राजनीति में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान पर जारी सियासत, अब उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जताई पूनियां के बयान पर असहमति, कहा- उम्र, राजनीति और अनुभव, इन तीनों का चोली-दामन का साथ, जिसके अनुसार निश्चित तौर पर नौजवानों को मिलना चाहिए राजनीति व सामाजिक सेवा का मौका, नौजवानों को आना चाहिए इस क्षेत्र में भी, लेकिन उम्र के साथ-साथ यहां अनुभव भी रखता है मायने,’ राठौड़ ने इस दौरान राजस्थान में बनाए गए अब तक मुख्यमंत्रियों के अनुभव का दिया उदाहरण, राठौड़ ने कहा- राजस्थान में अब तक जितने भी मुख्यमंत्री बने अनुभव के साथ बने और उन्होंने बेहतरीन तरीके से की राजस्थान की सेवा, अलग-अलग राजनीतिक दल उम्र की बाध्यता को लेकर बना सकते हैं अलग-अलग नीतियां, लेकिन उम्र और राजनीति में जब तक आदमी सक्रिय है कर सकता है काम,’ राठौड़ ने कहा- पदों पर पहुंचना ही राजनीति नहीं होती, राजनीति है सेवा का माध्यम है और सेवा में उम्र कभी भी नहीं बनती बाधक

img 20220802 200652
img 20220802 200652
Google search engine