विश्वेन्द्र के बाद अब हरीश मीना के बदले सुर!, खुलकर पायलट का साथ देने वाले मीना अब दे रहे गोलमोल जवाब: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खास सिपहसालार रहे विश्वेन्द्र सिंह के बाद अब उनियारा विधायक हरीश मीना के सुर भी बदले-बदले आ रहे नजर, महंगाई के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन में भाग लेने उनियारा पहुंचे कांग्रेस विधायक हरीश मीना, प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देशों को बताया स्व राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने की मजबूरी, वहीं पायलट द्वारा उठाए गए राजनीतिक नियुक्तियों और कार्यकर्ताओं की अनदेखी के मुद्दे पर गोलमोल जवाब देते नजर आए हरीश मीना, सचिन पायलट का नाम तक नहीं लिया हरीश मीना ने और कहा- ‘किसी भी समस्या या बिमारी का समय पर होना चाहिए समाधान, जैसे सरकार ने की है कोरोना की समय पर वैक्सीन लगाने की शुरूआत, वैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का करना चाहिए समाधान,’ जबकि पिछले साल सियासी संकट के समय यही हरीश मीना खुलकर खड़े थे सचिन पायलट के साथ, इसके साथ डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह की बयानबाजी के भी खुद को अलग कर लिया हरीश मीना ने, कहा- ‘उनके किसी भी बयान पर मैं नहीं दे सकता कोई जवाब, वो बड़े ही सिनियर नेता हैं कई बार मंत्री और सांसद रह चुके हैं, विधायक रह चुके..जिला प्रमुख रह चुके हैं, मुझे बस इतनी उम्मीद है कि सभी समस्याओं का जल्द होगा समाधान होगा,’ अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने विधायक हरीश मीना के यह जवाब, कयास लगाया जा रहा है कि विधायक मीना भी बदल लिया है पाला, और छोड़ दिया है पायलट कैम्प, माना जा रहा है 10 महीने पहले जब हरीश मीना पायलट कैम्प से लौटकर आए तब से ही सीएम गहलोत ने रखा है इनका पूरा ख्याल, कारण चाहे जो भी हो अब फिर कोई अनिरुद्ध सिंह लिखेगा ‘विश्वासघात’…?