‘सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा’- वसुंधरा राजे के बाद अब लक्ष्य- 2023 में पूनियां सरकार’: ‘वसुंधरा राजे समर्थक मंच’ के बाद अब आया ‘सतीश पूनियां समर्थक मोर्चा,’ सतीश पूनियां के नाम के संगठन का एक लैटर हैड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, 12 नवंबर 2020 को जारी इस लैटर हैड के ऊपरी हिस्से में लिखा है ”लक्ष्य – 2023 में पूनिया सरकार”, इस मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा जबकि प्रदेश संयोजक विनीता चतुर्वेदी को है बताया गया, हालांकि वायरल हो रहे लैटर हैड में ना तो किसी के हैं हस्ताक्षर और ना ही किसी के हैं मोबाइल नंबर, 2023 के विधानसभा चुनाव में सतीश पूनियां को मुख्यमंत्री बनाना है मोर्चा का उद्देश्य, वहीं इस संगठन की वायरल सूची पर सतीश पूनियां ने जताया आश्यर्च और बताया शरारती तत्वों की करतूत, कहा- हमारे पास तो प्रदेश भाजपा संगठन का है प्लेटफोर्म, हमें ऐसे समानांतर संगठन चलाने की आखिर क्यों होगी ज़रूरत? हमें भाजपा संगठन पर ही है विश्वास, भाजपा संगठन इतना बड़ा है कि यहाँ व्यक्ति का महत्व कम और संगठन का महत्व है ज्यादा, कोई अपरिचित सोशल मीडिया पर कुछ चलाते हैं तो ये कोई संगठन के लिए नहीं है चुनौती, ऐसे भ्रामक सूचियों को गंभीरता से लेने की नहीं है आवश्यकता, लेकिन राजनीति के जानकार समझते हैं सियासत की सारी चाल, खैर, बस इसे ही कहते हैं – ‘सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा’