जयपुर से अलवर तक पायलट के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, बोले- ‘पंचायत चुनाव में होगी कांग्रेस की जीत’: पश्चिम के बाद पूर्वी राजस्थान के दौरे पर पायलट, अलवर के रैणी में धार्मिक समारोह में भाग लेंगे पायलट, अलवर दौरे के दौरान जयपुर और दौसा में जगह-जगह हुआ पायलट का स्वागत, दौसा जिला हुआ पायलट मय, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में अनेकों जगह हुआ पायलट का भव्य स्वागत तो बांदीकुई विधायक जीआर खटाना भी नहीं रहे पीछे, बांदीकुई में जगह-जगह हुआ पायलट का स्वागत, स्वागत के दौरान जगह जगह समर्थकों ने लगाए सचिन पायलट आई लव यू के नारे, अपने स्वागत से अभिभूत दिखे पायलट, इस दौरान पायलट ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जीताने की अपील की, वैसे दौसा पायलट की परंपरागत सीट है रही, उनके पिता राजेश पायलट की कर्मस्थली रही है दौसा, उनकी माताजी रमा पायलट और खुद भी एक बार दौसा से सांसद रहे हैं रहे, दौसा की गली गली में है पायलट परिवार के समर्थक

पश्चिम के बाद अब पूर्वी राजस्थान में पायलट का जलवा
पश्चिम के बाद अब पूर्वी राजस्थान में पायलट का जलवा

Leave a Reply