‘थप्पड़’ बोल पर गिरफ्तारी के ‘जख्म’ पर अब रगड़ा ‘नमक’, ठाकरे ने की प्रदर्शनकारियों की हौसला अफजाई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुंबई में जुहू स्थित घर के बाहर हंगामा करने वाले युवा सेना के सदस्यों और युवती सेना के कार्यकर्ताओं की पार्टी द्वारा की गई हौसलाअफजाई, प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री आवास पर की मुलाकात, आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई वरुण सरदेसाई के नेतृत्व में जुहू में हुआ था प्रदर्शन, आदित्य ठाकरे के सबसे करीबी अमेय घोले ने नारायण राणे ‘मुर्गी चोर’ के लगवाए थे पोस्टर्स, इस मुलाकात के दौरान वरुण सरदेसाई, अमेय घोले, पूर्व मंत्री रामदास कदम के विधायक बेटे योगेश कदम भी रहे मौजूद, शिवसेना में हमेशा रही है यह परंपरा, हर बड़े आंदोलन के कामयाब होने के बाद सड़क पर उतरकर आक्रमकता से आंदोलन करने वाले शिवसेना/युवासेना के नेताओं से मिलते हैं पार्टी के प्रमुख’, सीएम उद्धव ठाकरे पर नारायण राणे द्वारा दी गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद से महाराष्ट्र में मचा था बवाल

प्रदर्शनकारियों की ठाकरे ने की हौसला अफजाई
प्रदर्शनकारियों की ठाकरे ने की हौसला अफजाई

Leave a Reply