एनएम इण्डिया बायो के उत्पादों के उपयोग के बाद किसानों की फसलों के उत्पादन व गुणवत्ता में हुआ भारी सुधार

देशभर के किसानों द्वारा एन एम इण्डिया बायो प्रा, लि के विभिन्न उत्पादों को लिया जा रहा है उपयोग में जिससे किसानों की फसलों के उत्पादन एवं गुणवता में हो रहा है काफी सुधार, इंदौर के होटल वायो में डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के मिलन समारोह का हुआ आयोजन

nm india bio patidar brothers
nm india bio patidar brothers

Politalks.News/MadhyaPradesh. देशभर में तेजी से बढ़ते एनएम इण्डिया बायो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए एक मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 29.08.2022 को इन्दौर के होटल वाओ में आयोजित किया गया. जिसमें किसानो को हो रही खाद की कमी एवं महंगे हो रहे उर्वरकों की स्थिति में सही समय पर उतम खाद का प्रंबध एवं सही दरों पर खाद का प्रंबध करने पर चर्चा की गई. समारोह की अध्यक्षता कंपनी के डायरेक्टर नमन पाटीदार, नेहुल पाटीदार एवं पवन पाटीदार द्वारा की गई और डीलर एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स को कंपनी के द्वारा बनाई गए विभिन्न प्रकार के खाद एवं उर्वरको के बारे में बताया गया.

यह भी पढ़े: मैं नहीं किसी पार्टी के साथ, अब तो लग चूका है ठप्पा, मैं हूं सचिन पायलट के साथ- सोलंकी का बड़ा बयान

आपको बता दें कि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही एन एम इण्डिया बायो ऐसे उर्वरकों का उत्पादन कर रही है जिनमे बिल्कुल भी केमीकल नही है या नाम मात्र का केमिकल है जो न तो खेत की मिट्टी को खराब करते है ना ही खेतो से आने वाले उत्पादन की गुणवता को खराब होने देता है. वर्तमान में काफी तरह के रासायनिक उर्वरक बाजार मे आ रहे है लेकिन या तो वो महंगे हैं या समय पर किसानों को उपलब्ध नहीं होते है साथ ही वो किसान के खेतो एवं उनकी मिट्टी को खराब कर रहे है एवं उनके प्रयोग से पेदा हो रहे कृषि उपज की गुणवता को भी खराब कर रहे है. किसानों की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुये एन एम इण्डिंया बायो प्रा, लि. उदयपुर राजस्थान के उत्पाद वन्डर प्रोम, जियो फोस, जियो पोटाश, फास्फोजिप्सम, इको सील डीई जैसे खादों एवम उर्वरकों का उत्पादन एवं विक्रय कर रही है जो रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से किसानो को आ रही समस्याओं का प्रभावी समाधान करने में मदद कर सके.

Google search engine