मैं नहीं किसी पार्टी के साथ, अब तो लग चूका है ठप्पा, मैं हूं सचिन पायलट के साथ- सोलंकी का बड़ा बयान

गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को वोट नहीं देकर दिया था कांग्रेस को वोट, समाज ने भाजपा का कर दिया था सूपड़ा साफ, समाज को मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का करना चाहिए इस्तेमाल, किसी के आगे झुकने की नहीं है जरुरत- वेद प्रकाश सोलंकी

खिलाड़ी के बाद बोले सोलंकी
खिलाड़ी के बाद बोले सोलंकी

Politalks.News/Rajsthan. राजस्थान में इन दिनों सत्ता परिवर्तन की सियासी अटकलों ने जोर पकड़ रखा है. दो दिन पूर्व जहां गहलोत कैंप के नेता माने जाने वाले राज्य SC आयोग के अध्यक्ष खिलाडी लाल बैरवा ने सचिन पायलट को प्रदेश की कमान सौंपने की बात कही थी. तो वहीं अब कट्टर सचिन पायलट समर्थक एवं चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी पायलट को प्रदेश की कमान सौंपने की न सिर्फ खुलकर पैरवी ही कि बल्कि बड़ा बयान देते हुए यहां तक कह दिया कि, ‘मैं किसी पार्टी के साथ नहीं हूँ, मैं बार बार कह चूका हूँ कि मैं तो सचिन पायलट के साथ हूं.’ सोलंकी के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत का गरमाना तय है. हालांकि, इस मसले पर अभी तक प्रदेश कांग्रेस या गहलोत गुट की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रया सामने नहीं आई है.

दरअसल, मंगलवार रात चाकसू के गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में पायलट समर्थक एवं चाकसू विधायक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान सोलंकी ने बिना किसी का नाम लिए बगैर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अब तो उनके लोग भी बोलने लगे हैं और अब जब धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगेंगे तो सब बोलने लग जाएंगे.’ अपने करौली दौरे का जिक्र करते हुए सोलंकी ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह डाली. सोलंकी ने कहा कि, ‘मैं करौली में भी कह चुका हूं कि युवाओं के दिलों का टेम्परेचर नाप लो युवा सचिन पायलट को सीएम बनाने चाहते हैं और जल्द से जल्द सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.’ वेद प्रकाश सोलंकी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम पर तो पायलट कैंप के होने का ठप्पा लगा हुआ है. मैं कोई पार्टी के साथ नही हूं, मैं बार-बार कह चुका हूं, मैं तो सचिन पायलट के साथ हूं.’

यह भी पढ़े: सड़कों पर उतरी शिक्षा के मंदिर की लड़ाई, आमने सामने हुए बीजेपी और आप के प्रवक्ता, मचा घमासान

वेद प्रकाश सोलंकी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि, ‘समाज ने सचिन पायलट को सीएम बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को वोट नहीं देकर कांग्रेस को वोट दिया था. समाज ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था.’ सोलंकी ने आगे आलाकमान पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘जो लोग मेरी शक्ल नहीं देखना चाहते थे उन्होंने ऊपर देखकर वोट दिया, लेकिन अब ऊपर वाला इस बात को नहीं देख रहा है. हम सच बोलते हैं और सच किसी से छुपता नहीं है. हम अपनी बात बेधड़क रखते हैं. वहीं अपने संबोधन में आगे सोलंकी ने कहा कि, ‘गुर्जर समाज को मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. स्थानीय गुर्जर समाज को कई सौगातें मिली है.’

गौरतलब है कि मंगलवार रात को चाकसू के गुर्जर छात्रावास मे देवनारायण धाम की पद यात्राओं के आगमन पर भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर हर साल की तरह समाज के भामाशाह और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया था. इसमें चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे शिरकत की थी. कार्यक्रम मे पालिका चेयरमैैन कमलेश बैरवा, वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर, समाज के पदाधिकारी सहित बडी संख्या मे गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़े: गहलोत बनें पार्टी अध्यक्ष और सत्ता की कमान सौंपें पायलट को- खिलाड़ी ने सुझाया 2023 की जीत का प्लान

वहीं दो दिन पहले राज्य SC आयोग के अध्यक्ष और बसेड़ी से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की खुलकर मांग की थी. बैरवा ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, ‘सचिन पायलट को मानेसर से वादों के साथ वापस लाया गया था और अभी जो हालात हैं, उसमें पायलट को सीएम बनाना चाहिए. सबकी यही भावना है. मैं भी उसी भावना की बात कर रहा हूं. अगर इस जन भावना का आदर नहीं करके मनमानी की गई तो पार्टी को इससे नुकसान होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे पुराने नेता हैं और वे 40 साल से राजनीति करते आ रहे हैं. यही नहीं 20 साल से तो वह मुख्यमंत्री समेत बड़े पदों पर हैं. अब अगर राजस्थान में बदलाव की कोई बात हो तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.’

Leave a Reply