Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर शुरू हुई सियासत अब स्कूलों के कमरों, टॉयलेट और शिक्षा पर आकर गर्म हो गई है. बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी सरकार पर स्कूलों के कमरों की तय संख्या से अधिक कमरे बनाने पर घोटाला होने का सवाल उठा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाकर लगातार घेर रहे हैं. इसी बीच शिक्षा और स्कूलों की लड़ाई तो अब सड़कों पर भी आ गई है. यहां स्कूल देखने और दिखाने को लेकर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच खूब कहासुनी देखने को मिली. दोनों नेताओं ने अपने-अपने दावे के साथ इस घटना का वीडियो भी जारी किया, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया. दोनों ही नेताओं ने अपनी अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल मंगलवार को एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया को आमंत्रित किया था कि आइए और दिल्ली सरकार के स्कूल देखिए. इसी चुनौती के मुताबिक, गौरव भाटिया इन नए स्कूलों का रियलिटी चेक करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी आप कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम आपको दिल्ली के स्कूलों में ले चलते हैं. इसके बाद दोनों नेताओं में बहस छिड़ गई. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था. बीजेपी का आरोप है कि आप ने एक भी नए स्कूल नहीं बनाए. सिर्फ पुराने स्कूलों में नए कमरे बनाकर नए स्कूल बनाने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: बीजेपी नेत्री ने नौकरानी के साथ की हैवानियत की सारी हदें पार, बोली कांग्रेस- कहां है स्मृति ईरानी?
दोनों ही नेताओं ने अपनी अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. आप प्रवक्ता मनोज भारद्वाज ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कल भाजपा प्रवक्ता ने खुद चैलेंज दिया था कि आज एक एक स्कूल में चलेंगे , स्कूल क्लास्रूम, टोईलेट देखेंगे. दो स्कूल भी नहीं देखे और भाग गए गौरव भाटिया. बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी गौरव भाटिया स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए. उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए. वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, ‘भाजपा वाले दिल्ली के बच्चों से नफ़रत करते हैं दिल्ली के शानदार स्कूलों की बुराई करते हैं. जब देखने के लिए हमारे MLA ने बुलाया तो गौरव भाटिया भाग गए.’
बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी @gauravbh स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए। pic.twitter.com/WFhOxOzgTF
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) August 31, 2022
वहीं बीजेपी सांसद गौरव भाटिया ने भी अपनी तरफ से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि, ‘जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से 500 नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा. इस दौरान बार बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी और पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर से इनका झूट पकड़ लिया गया. कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की शिक्षा मॉडल खुद ही देख लीजिए.’ गौरव भाटिया ने आगे लिखा ‘यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता ले कर गए , वादा 500 स्कूल बनाने का था, पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है और दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है. 500 की सूची बार बार माँगने पर भी नहीं दी.’
जैसा वादा किया था 11 बजे आप के प्रवक्ता से ५०० नए स्कूल की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा
1 बार बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी
2 पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूट पकड़ा गयाकट्टर बईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल
खुद ही देख लीजिए#AapNahinPaap pic.twitter.com/VdrGwHJctQ— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) August 31, 2022
https://twitter.com/gauravbh/status/1564867619559075840?s=20&t=k1k_-pQftgmNK90mnACdQA
#3 कबूलनामा
AAP सवाल का जवाब दे
1) 500 नये स्कूल का लिस्ट क्यो नही देते?
2) पहला स्कूल पुराना है 1970 का बना हुआ है प्रवक्ता महोदय ने कहा कि नए कमरे लेकिन वादा और दावा 500 नए स्कूल का कहां है
3 ) दूसरा स्कूल खुद मान रहे हैं अभी बन ही रहा है फिर नया स्कूल कहां है?#AAPNahinPaap pic.twitter.com/5XfNqJSR6z— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया (@gauravbh) August 31, 2022
यह भी पढ़े: लंबी चुप्पी के बाद बोले शरद पवार- बिलकिस बानो के दोषियों को छोड़ने का फैसला गलत और बेहद शर्मनाक
अपने अगले ट्वीट में गौरव भाटिया ने लिखा कि, ‘आम आदमी पार्टी मेरे सवालों का जवाब दे कि आखिर 500 नये स्कूल का लिस्ट क्यो नही देते? पहला स्कूल पुराना है 1970 का बना हुआ है प्रवक्ता महोदय ने कहा कि नए कमरे लेकिन वादा और दावा 500 नए स्कूल का कहां है ?दूसरा स्कूल खुद मान रहे हैं अभी बन ही रहा है फिर नया स्कूल कहां है?